Google AdSense, गूगल का ही एक एक प्रोडक्ट है, जो Blogger और youtuber को अनुमति देता है कि वो Contextual ads को अपने वेबसाइट या फिर अपने YouTube चैनल पर दिखा सके, ताकि जो भी उससे पैसा जमा होता हैं, उसका कुछ हिस्सा Google अपने पास रखकर कुछ हिस्सा Blogger को दे सके |
यह सबसे बेस्ट तरीका हैं ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए| दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप जाएँगे कि Google AdSense क्या है और ये कैसे काम करता हैं? पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी |
Google AdSense
जैसा कि आप सभी को पता है कि दुनिया का सबसे बड़ा search engine Google ही हैं, जिसकी वज़ह से Google को ज्यादा से ज्यादा content की जरुरत होती है, इसलिए आजकल ज्यादातर लोगों को Google के लिए Content बनाकर पैसा कमाने का सबसे आसान और सरल तरीका लगता है, और आपको समय पर पैसा भी मिल जाता है अगर आपने इमानदारी के साथ करते हैं तो |
जब भी कोई यूजर को कुछ भी सर्च करना होता है तो वो सीधा गूगल पर आकर सर्च करता है, और उसे जबाब मिल जाता है, इसलिए Google भी यही चाहता है कि उसके पास ज्यादा से ज्यादा कंटेंट हो यूजर को दिखाने के लिए जिससे Google की भी अच्छी खासी कमाई होती है और ब्लॉगर को भी |
Google, ब्लॉगर के वेबसाइट पास एड्स दिखाने के लिए कंपनी से पैसे चार्ज करती है, और उसका कुछ हिस्सा वो अपना पास रखकर कुछ हिस्सा ब्लॉगर को देते है | इन सारे प्रोसेस को सिस्टेमेटिक तरीके से करने के लिए Google ने AdSense को बनाया ताकि YouTube और Blogging करने वालो को AdSense के माध्यम से पेमेंट किया जा सके|
दोस्तों अब आपके मन में यह बात चल रही होगी कि आखिर Google AdSense काम कैसे करता है, तो चलिए अब आपको इसकी भी पूरी जानकारी आपके साथ शेयर करते है. Google AdSense को गूगल के कर्मचारी ने बहुत ही सरन तरीके से डिजाईन किया है, ताकि कोई भी सामान्य आदमी अपना अकाउंट बना सकता है. और अपने कमाए हुए पैसो को आसानी से अपने बैंक के खाते में निकाल सकता है |
यह आपके वेबसाइट पर हाई quality के एड्स को दिखाते है, जिस भी थीम पर आपका वेबसाइट होगा उसी से रिलेटेड एड्स आपके वेबसाइट पर फ़्लैश किये जाते है, ताकि यूजर उस एड्स को क्लिक करके खरीदारी कर सके. इसलिए इसे बहुत ही पावरफुल AdSense माना जाता है. बहुत से ब्लॉगर और youtuber हर महीने हजारो से लाखो डॉलर कमाते है.
Google AdSense के अप्रूवल लेने के लिए आपको अपने वेबसाइट पर कम से कम 30 से 50 हाई quality के ब्लॉग को लिखना होगा ताकि आप Google AdSense के लिए अप्लाई कर सके, और एक बार अगर आपको इसका अप्रूवल मिल गया तो आपको Google AdSense के तरफ से कुछ कोड मिलेगे जिसे आपको अपने वेबसाइट के अलग अलग पेज पर पेस्ट करने होगे जिससे Google जो भी आपके वेबसाइट पर ads दिखाना चाहे तो दिख सके.
फिर जो भी यूजर आपके लिखे हुए आर्टिकल को पढने के लिए आपके साईट पर आयेंगे उन्हें यह एड्स दिखना शुरू हो जायेगा और आपकी कमाई शुरू हो जाएगी. जितना ज्यादा ट्रैफिक आपके वेबसाइट पर आयेंगे उसी के हिसाब से आपको पैसा मिलना शुरू हो जायेगा.
कुछ लोग हजारो डॉलर से भी ज्यादा कमाते है, यह सिर्फ आपके ट्रैफिक पर ही निर्भर करता हैं. जितना ज्यादा ads पर क्लिक होंगे उतना ज्यादा पैसा आपको बनना शुरू हो जायेगा.
Google AdSense अकाउंट को disable होने से कैसे बचाए?
दोस्तों, कभी कभी कुछ ब्लॉगर जाने अनजाने में कुछ गलतियाँ कर जाते है जिसकी वज़ह से उनका Google AdSense अकाउंट suspend हो जाता है, जिससे उनकी इनकम बंद हो जाती है. तो आपको यह गलती बिलकुल भी नहीं करनी है, आप कभी भी किसी का कंटेंट को कॉपी पेस्ट ना करे,
आप जानकारी के हिसाब से कंटेंट को पढ़ सकते है लेकिन गलती से भी आप किसी का कंटेंट को अगर कॉपी पेस्ट करके अपने ब्लॉग वेबसाइट अपर लिखेंगे तो यह बता Google के crawler को पता चल जायेगा, जिसकी वज़ह से Google AdSense को सिगनल जायेगा और आपका अकाउंट बंद हो जायेगा.
दूसरी बात कभी भी अपने मनमानी के तौर पर Google के दिए हुए कोड को गलत जगह पर पेस्ट ना करें इससे भी Google AdSense का इम्प्रैशन आपके वेबसाइट के लिए ख़राब पड़ सकता है, इसलिए Google AdSense के तरफ से दिए हुए कोड को सही जगह ही लगाये ताकि Google खुद अपने हिसाब से आपने एड्स को सही जगह पर पेस्ट कर देगा, इसमें आपको उंगली करने की जरुरत नहीं है.
Google AdSense के नियम का अच्छी तरह से पालनकरें ताकि आपका अकाउंट कभी भी suspend ना हो. इसलिए आपको इस बात का अक्सर ध्यान रखना होगा कि अगर आपका एक बार Google की तरफ से आपका अकाउंट बन कर दिया गया तो दुबारा शायद नहीं बनेगा और आपको एड्स के पैसे नहीं मिलेगे.
इसलिए हमेशा ध्यान रहे इस बात का की कोई भी गलती अपने तरफ से ना करें. इसलिए आप Google AdSense के नियमो का पालन करे और बहुत सारा पैसा कमाए जिससे आप अपने जीवन में सुधार ला सकते हैं.
दोस्तों हम सभी लोग बहुत ही मेहनत करके ब्लॉग पोस्ट तैयार करते है, ताकि हम ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सके. वैसे तो कोई भी नहीं चाहेगा की उसका अकाउंट बंद हो. इसलिए जब भी Google AdSense में अपना अकाउंट बनाये, तो उसका Google AdSense Partnership Program को जरुर पढ़े और उसे फॉलो करें ताकि आपके गलती से भी गलती ना हो. तभी आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा पाएंगे. और अपने Google AdSense अकाउंट को disable होने से बचा पाएंगे.
आपको कभी भी अपने वेबसाइट पर चल रहे एड्स पर क्लिक ना करें और ना ही आप अपने दोस्तों से क्लिक करवाए ऐसा करने से Google के स्पाइडर आसानी से पता लगा लेता है कि यह fake क्लिक है, जिसकी वज़ह से Google AdSense आपको सजा दे सकता है और आपका Google AdSense अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो सकता है, इसलिए आपको कभी भी किसी भी प्रकार के लालच में नहीं आना है जिससे आपका अकाउंट बंद हो.
आपको एक और बात का ख्याल रखना है कि जब भी आप Google AdSense के तरफ से आपको कोड मिले उसे अपने आर्टिकल के heading में या फिर niche ऐसी जगह जहाँ क्लिक हियर का लिंक हो वैसी जगह आपको वो कोड नहीं लगाना है, इस बात का आपको स्पेशल तरीके से ख्याल रखना है,
क्युकि यह भी Google AdSense के पालिसी के खिलाफ माना जाता है, क्युकि आप यूजर को click here नहीं कह सकते है, यूजर अपने मन से अगर उस एड्स को देखकर click करता है तो अच्छी बात है, हम किसी को जबरदस्ती एड्स पर click नहीं करवा सकते है. तो आपको इस बात का भी ख्याल रखना होगा.
आप अपने आर्टिकल के बीच में Google AdSense ले कोड को लगा सकते है ताकि एड्स अच्छे से visible हो सके. आप अपने ब्लोगे के पेज के डिजाईन को भी अपने हिसाब से रख सकते है जिससे आपका ब्लॉग भी अच्छा दिखे और Google AdSense का एड्स भी दिखे.
आप अपने वेबसाइट में गलती से भी Popup के रूप में ना रखे, ऐसा करने से बचे वर्ना आप Google के नज़र में आ जायेंगे और आपका अकाउंट खतरे में आ जायेगा. क्युकि यह भी Google AdSense के खिलाफ हैं.
आप गलती से भी अपने ब्लॉग में कॉपीराइट इमेज का इस्तेमाल ना करें. आप फ्री कॉपीराइट इमेज का इस्तेमाल ही करें और आपना ओरिजिनल कंटेंट ही लिखे जिससे आपके आर्टिकल का रैंकिंग बढेगा और आपकी इनकम भी बढ़ेगी. आपको ना तो कॉपीराइट इमेज लगाना है और ना ही आपको किसी का कंटेंट. इन दोनों बातो का आपको ध्यान रखना होगा ताकि आपका अकाउंट कभी भी खतरे में ना पड़े.
Click Funnel क्या है यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करके पढ़े |
SEO क्या है यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करके पढ़े |
दोस्तों यह थी कुछ जानकारी जो Google AdSense से जुडी हुई थी, उम्मीद करता हूँ आपको यह जानकारी पसंद आये होगी, अगर आपको पसंद आये है तो आप पेज को सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको आगे के कंटेंट को सीधा आपको email के मध्यम से भेज सके, और niche दिए हुए सोशल मीडिया लिंक पर फॉलो करें,
आपको यह जानकारी कैसी लगी, अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे, अगर आपकी तरफ से कोई सुभाव है या फिर कोई खास विषय पर पढना चाहते है तो भी हम आपके लिए उस टॉपिक पर आर्टिकल लेकर आयेंगे. यहाँ तक आर्टिकल पढ़ें के लिए बहुत बहुत धन्यबाद.