“ClickFunnel” एक प्रकार का funnel builder website हैं, इसके फाउंडर Russell Brunson हैं, जिन्होंने “ClickFunnel” को 2014 में बनाया था, लेकिन धीरे धीरे मार्केटिंग करते करते आज यह दुनिया की सबसे बड़ी sales funnel builder कंपनी बन गयी है. उन्होंने एक साल में $400 million की कमाई करने वाली पहली कंपनी बन गयी है.
“ClickFunnel” के सेल्स को बढ़ाने के लिए Russell Brunson हजारो इवेंट करते है, जिसमें वो लोगो को “ClikFunnel” के खासियत के बारे में बताते है, और लोगो को एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके

अच्छा खाशा कमाने के लिए भी ऑफर करते है, जिसकी वज़ह से कंपनी की ग्रोथ बहुत ज्यादा हो गया है.
“ClickFunnel” एक ऐसा वेबसाइट बिल्डर हैं, जो आपकी कंपनी के सेल्स को कई गुना बढ़ा सकता हैं. इस वेबसाइट का इंटरफ़ेस इतना यूजर फ्रेंडली है कि आप ना सिर्फ यहाँ सेल्स पेज बना सकते हैं, बल्कि आप यहाँ Landing Page, Optin Page, Lead Magnet, Sales Funnel, Sales Page बना सकते है, और सबसे अछ्छी बात यह है कि आपको इसके लिए किसी भी प्रकारकी कोडिंग की जरुरत नहीं पड़ेगी.
इसके अलावे आप ClickFunnel के माध्यम से SalesFunnel आप कोई भी प्रोडक्ट को सेल कर सकते है और पैसा डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करवा सकते है. इश्के माध्यम से आप ऑनलाइन store के प्रोडक्ट को भी सेल कर सकते है.
“ClickFunnel” आज के डेट में सबसे ज्यादा एफिलिएट मार्केटिंग में इस्तेमाल किया जाता है, क्युकि हर एफिलिएट मार्केटर को प्रोडक्ट बेचने के लिए उन्हें सेल्स पेज के साथ साथ उन्हें लैंडिंग पेज, optin page की जरुरत होती हैं, ताकि वो फ्यूचर में email मार्केटिंग कर सके. यह सारी चीज़े एक ही प्लेटफार्म पर हो जाती है,
अगर आपको किसी का Email Capture करना है तो आप visiter से optin farm भरवा सकते है, ताकि आप उनके साथ email मार्केटिंग कर सके, ClickFunnel सॉफ्टवेर थोडा महगा जरुर है, लेकिन यह इतने सारे फीचर आपको डेटा है कि आप अपने ऑनलाइन बिजनेस से बहुत सारा पैसा कम सकते है.
“ClickFunnel” की एक और खास बात यह है कि आपको email को nurture करने में काफी मदद करती है, इसकी काफी साड़ी खूबिय भी है. ClickFunnel के टीम आस्कर अपने webinar करते रहते है जिसमें इसके फाउंडर Russell Brunson खुद अपन अवेबिनर कांदुस्त करते है और लोगो को अपने फनल के बारे में बताते रहते है, बहुत ही कम समय में यह दुनिया का सबसे अच्छा फनल वेबसाइट बिल्डर है.
Russell Brunson सबसे पहले अपने प्रोडक्ट को मार्केट में लांच करने से पहले वो अपने बुक को लेकर आते है, और अपने बुक को लोगों में सिर्फ शिपिंग कास्ट पर देते है, ताकि उनके थॉट से लोग वाकिब हो सके, और जब वो अपने प्रोडक्ट को मार्किट में लांच करे तो एक बहुत बड़ा buzz क्रिएट हो ताकि लोगों उनके सॉफ्टवेर के बारे में पहले से ही जानते हो, जिससे उनकी सेल कई गुना ज्यादा बढ़ जाती हैं. यह Russell Brunson की खासियत हैं.
Russell Brunson के द्वारा लिखी हुई कुछ फेमस किताबे है, जिसका नाक है “ट्रैफिक सीक्रेट, सेक्रेट डॉट कॉम, 5 Days Lead Challenge, Expert Secrets इत्यादि, यह सारी किताबे बहुत ही फेमस है, लेकिन उनकी एक बात बहुत हुई खास है कि वो लोगों को मार्केटिंग का तरीका सिखा देते है कि अपने ड्रीम customer को कहाँ ढूंढे?
Russell Brunson का दिया हुआ एक फार्मूला है Hook Story Offer इसका मतलब यह है कि जब भी आप अपने प्रोडक्ट का ads कहीं भी किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चलाते है तो सबसे पहले ऑडियंस का अटेंशन अपनी तरफ खिचे, जिसे उन्होंने HOOK से कनेक्ट किया है, उसके बाद आप अपनी STORY ऑडियंस को सुनाये, फिर उसे कुछ ऐसा ऑफर करे की वो चाहकर भी मन ना करे और आपके साईट पर रजिस्टर करें. यह फार्मूला बहुत ही काम आता है.
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ? इसे जानने के लिए आप यहाँ क्लिक करें?
Click Funnels कैसे काम करता हैं?
Click Funnels एक sales funnel builder है, इसकी मदद से आप अनलिमिटेड लैंडिंग पेज, lead generate करने के लिए optin पेज बना सकते है, जो कि business owners को sales funnel बनाने में help करता है जिससे आप अपने product को आसानी से promote, sell और deliver कर सकते है । ये पूरी process को automate करता है । इस funnel की खासियत यह है कि यह सारे प्रोसेस को ऑटोमेशन के हिसाब से वर्क करता हैं. इस्लिएय यह अब तक का सबसे पावरफुल salesFunnels हैं.
- Unlimited landing Page
- Optin Page
- Capture lead
- Automation
- Webinars
- Promoting service
- Sell product
ClickFunnels का इस्तेमाल कौन करते है?
Affiliate Marketer- ज्यादातर एफिलिएट मर्केटर क्लिक फनल को इस्तेमाल करते है, यह उन्हें landing page, optin page, Sales Funnel etc बनाने में मदद करता हैं. आज के दौर में यह एफिलिएट मार्केटिंग करने वाले लगभग सारे लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, वैसे मार्किट में और भी सेल्स फनल मौजूद है, लेकिन clickfunnel उन सब से बेहतर होने के कारण यह थोड़ी महँगी है. अगर आप चाहे तो इनके सेल्स पेज को विजिट कर सकते है. ClickFunnel आपको 14 दिनों का ट्रायल ऑफर करता हैं,
Digital Marketing Agencies
आज के दौर में बहुत सारे इन्टरनेट मार्केटिंग एजेंसी है जो बड़े बड़े ब्रांड के अड़ को इन्टरनेट पर मार्केटिंग करते है, उनके लिए यह clickfunnel बेस्ट साबित हो सकता है, उन्हें अगर यूजर का email id capture करना है तो यूजर को फ्री में कोई EBook ऑफर करने उसका email capture कर सकता है. ताकि वो बाद में उसके साथ email मार्केटिंग कर सके. email capture करने को ही lead generate कहते है, और अगर आप किसी को email के बदले में कोई फ्री EBook ऑफर करते हो तो आप उसे lead मैगनेट कहते है.
E-commerce Store Owners
अगर आपका कोई ऑनलाइन शोपिंग के लिए E-Commerce Store है तो यह आपके लिए बहुत ही बढ़िया फनल साबित होगा, आप clickfunnel की मदद से अपना सारा बिजनेस को बहुत ही आसानी से हैंडल कर सकते है. आप अपने प्रोडक्ट को advertise करने के लिए शानदार लैंडिंग पेज बना सकते है, फिर यूजर का email capture कर सकते है, फिर उसे अपने ऑनलाइन स्टोर पर redirect कर सकते है, फिर बाद में आप उसके साथ email मार्केटिंग कर सकते हैं, समय समय पर उसे आप कुछ ऑफर कर सकते है. ताकि आपना सेल बढ़ता रहे.
Freelancer Worker
Freelancer काम करने वाले लोगो भी इसका काफी इस्तेमाल करते है, क्युकि उन्हें काफी चीज़ बनाने में clickfunnel मदद करती है, किसी को अपना EBook बेचनी हो तो वो डायरेक्ट clickfunnel की मदद से अपना सेल्स generate कर सकते हैं.
Ebook Seller
अगर आप किसी बुक के ऑथर है तो आप इस clickfunnel का इस्तेमाल करके अपने सेल को कई गुना बढ़ा सकते हैं. आप डायरेक्ट अपने कस्टमर से पैसा अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है. मार्केटिंग के लिए इसमें बहुत सारे टूल एंड डिवाइस मौजूद है. जिसका इस्तेमाल करके आप काफी पैसा कमा सकते है.
Business owners
यह बिजनेस ओनर के लिए भी बहुत बढ़िया साबित हो सकती है, अगर आपका खुद का कोई ब्रांड है, तो आप अपने ब्रांड को प्रमोट करना, सेल बढ़ाना, मार्केटिंग करना, इन सारी चीजों के लिए आपको clickfunnel काफी मदद करती हैं.
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें इसे पढने के लिए आप यहाँ क्लिक करें
Benefits of Click Funnel
दोस्तों अब आपको ClickFunnel के कुछ खैस्यत के बारे में बताते हैं, जिससे आपको इस बात का अंदाज़ा हो जायेगा कि आपको इससे क्या क्या फायदा होने वाला है.
Easy To Use
ClickFunnel के डैशबोर्ड पर बहुत से आसन और सरन फीचर दिए गए है, जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने लिए मनचाहा लैंडिंग पेज, बना सकते है, यह इतना आसान है कि कोई भी इसे बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकता है. इसकी सबसे अच्छी खासियत यह भी है कि इसमें बहुत सारे टेम्पलेट भी मिल जाते है, जिसे आप आसानी से एडिट कर सकते है.
Drag & Drop Funnel Builder
ClickFunnels में के टूल को बहुत ही आसानी से drag & drop करके अपने मन पसंद सेल्स फनल बना सकते है. जो चाहे बना सकते है, इसमें एक एलेम्न्टर की तरह टूल है, जिसकी मदद से आप ड्रैग एंड ड्राप करके आप अपने हिसाब से बहुत कुछ डिजाईन कर सकते है.
Pre-Built Sales Funnel
ClickFunnels पर आपको कुछ पहले से बने हुए readymade template मिल जाते हैं| जिसकी मदद से आप अपने पेज को बहुत ही आसानी से एडिट कर सेल्स पेज, lead मैगनेट पेज, लैंडिंग पेज इस्यादी बना सकते है.
A/B Testing
ClickFunnels A/B testing की सुविधा भी मौजूद हैं, जिसकी मदद से आप अपने लिए २ लैंडिंग पेज बना सकते है और जैसे आप facebook में एड्स का सेट A और B बनाते है सिर्फ यह देखने के लिए की आपका कौन सा एड्स ज्यादा अच्चा परफॉर्म कर रहा है ठीक उसी तरह आप यहाँ से २ लैंडिंग पेज बनाकर देख सकते है कि कौन सा लैंडिंग पेज ज्यादा अच्छा परफॉर्म कर रहा हैं. इससे यह पता चलता है कि कौन सा पेज ज्यादा अच्छा परफॉर्म कर रहा है. उस हिसाब से आप अपने एड्स को सही कर सकते है.
Email Auto-Responder Service
ClickFunnels में Email Auto-responder Service की सुविधा भी देता है| लेकिन इसे इस्तेमाल करके के लिए आपको प्रीमियम version खरीदना होगा. जिसके लिए आपको $297/महिना देना होगा. इससे आप अपने क्लाइंट को email के जरिये ऑटो रिस्पांस कर सकते है.
लेकिन अगर अपने ClickFunnels का बेसिक प्लान $97 हर महिना लेना चाहते है तो आपको email marketing tool के लिए convertkit, MailChimp, GetResponse, AWeber जैसे tools का इस्तेमाल कर सकते हो| ताकि आपक क्लाइंट को autorespond email मार्केटिंग कर सकते हैं.
Click Funnels Price
ClickFunnels आपको 14 दिन के लिए FREE trail डेटा हैं, ट्रायल लेने के लिए यहाँ niche दिए हुए लिंक को क्लिक करके trail ले सकते है.
Five days Lead challenge” के बारे में जानने के लिए आप यहाँ क्लिक करके डायरेक्ट सेल्स पेज पर जा सकते है

सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है और कैसे पैसा कमाए? इसे पढने के लिए यहाँ क्लिक करें !
How To Join ClickFunnels Affiliate Program
दोस्तों आप clickfunnel के बिना कोई प्रोडक्ट ख़रीदे आप इसके एफिलिएट प्रोगाम को ज्वाइन करके इसे प्रमोट कर सकते है और बहुत सारा पैसा कम सकते है, इसके लिए आपको इसका एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा ताकि आप वहां से एफिलिएट लिंक के साथ साथ प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए कंपनी बहुत सारी मटेरियल भी देती है, जिसका आप इस्तेमाल करके आप इसे प्रमोट कर सकते है और जितनी म्हणत करेंगे उस हिसाब से आपको कमीशन मिलना शुरू हो जायेगा.
Recurring Commissions
ClickFunnels हर premium referral के लिए 40% recurring commission कंपनी आपको देती हैं, और यह 40% commission tier 3 पर पहुचने पर देती हैं, ClickFunnels पर जो commission आपको मिलेगा वह one-time-commission नही होगा|
जब तक वह व्यक्ति जिसको आपने ClickFunnels पर refer किया है वह ClickFunnels पर रहेगा आपको हर महीने recurring commission मिलता रहेगा|
Sticky Cookies
ClickFunnels Affiliate program में अंदर sticky cookies का इस्तेमाल किया जाता हैं, जिसकी कोई टाइम लिमिटे नहीं होती हैं. Sticky Cookies का मतलब यह होता की अगर कोई user आपके affiliate लिंक पर click करके सेल्स पेज पर जाता हैं और प्रोडक्ट कभी भी खरीदता है तो उसका क्रेअदित आपको ही जायेगा और उसका जो भी कमीशन होगा वो आपको ही मिलेगा.
आम तौर पर स्माल एफिलिएट प्रोडक्ट में कूकीज की समय सीम तय होती हैं, लेकिन यहाँ समय सीम काफी ज्यादा होती है. जिसका फायदा एफिलिएट मार्केटिंग करने वालो को होती हैं.
Affiliate Training
ClickFunnel के टीम के तरफ से समय समय पर इसके मार्केटिंग के लिए ट्रेनिंग भी आर्गनाइज्ड किया जाता हैं जहाँ आप इसे ऑनलाइन अटेंड कर सकते है और सिख सकते है कि इसे कैसे प्रमोट करना चाहिए. ClickFunnels का 4-days free training आपको यह सिखाता है की आप कैसे 100 दिनों में सुपर affiliate बन सकते हो|

Dotcom Secrete के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करे, आपको डिटेल में जानकारी मिलेगी.
ClickFunnels Affiliate Commission
Tier 1 Affiliate –
यह बिलकुल नये users के लिए हैं| Tier 1 में premium subscription ClickFunnels plans के लिए 20% commission देती हैं, इसका मतलब है की आपको standard ClickFunnels subscription के लिए $19.4/महिना और ClickFunnels platinum plan के लिए $59.4 recurring commission कंपनी आपको पे करेगी. एक महीने में कम-से-कम $1000 एफिलिएट कमीशन कमा कर और free ClickFunnels एफिलिएट ट्रेनिंग Bootcamp पूरा कर के आप Tier 1 से Tier 2 में पहुँच सकते हैं.
Tier 2 Affiliate
Tier 2 में commission rate 20% से बढ़ कर 30% है जिसका मतलब यह है की standard plan पर आपको $29.1/महिना और platinum plan पर $89.1/महिना recurring कमीशन आपको मिलेगा.
Tier 2 से Tier 3 में पहुँचने के लिए आपके पास कम-से-कम 40 active premium ग्राहक होने चाहिए जिन्होंने आपके affiliate लिंक से 30 दिनों के लिए signup किया है|
Tier 3 Affiliate
Tier 3 में सबसे ज्यादा 40% कमीशन रेट मिलता है. इसका मतलब standard plan पर आपको $38.8/महिना और platinum plan पर $118.8/महिना कमीशन मिलता है जब तक आपके referral ClickFunnels customer बने रहते हैं.
Russell Brunson के फेमस फ्री में लेने लिए आप यहाँ दिए हुए लिंक को क्लिक करें. आपको फ्री दी जाएगी सिर्फ शिपिंग चार्ज पर.

How To Promote ClickFunnel
दोस्तों अब आ[ यह सोच रहे होंगे कि इसे प्रमोट कैसे किया जाए, उसके लिए भी मैंने कुछ तरीके बताये है, अगर आप इन तरीके को फॉलो करते है तो आपको सफलता जरुर मिलेगी. आइये जानते है की अप इसे कहाँ कहाँ और कैसे प्रमोट कर सकते है.
Blogging
ClickFunnels को promote करने का सबसे अच्छा तरीका ब्लॉग या Website है | लेकिन आपके पास कोई blog नही है तो आप आसानी से ब्लॉगर.कॉम पर या फिर पेड में अगर जाना चाहते है तो wordpress पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं अगर आपके पास बिलकुल ही पैसा नहीं है इसे प्रमोट करने क एलिए तो आप गूगल साईट पर इसके बारे में अपना रिव्यु आर्टिकल लिखकर publish कर सकते है,
दूसरा तरीका है की आप अपने लिए Blogger.com पर फ्री में अपना ब्लॉग शुरू कर सकते तो और आप इसे प्रमोट कर सकते है, आर्टिकल लिखकर और उसमें आप अपने एफिलिएट लिनक्स को भी insert करे ताकि अगर किसी को आपका आर्टिकल पसंद आये तो वो वहां दिए हुए लिंक को क्लिक करके डायरेक्ट सेल्स पेज पर जा सके. अगर आपके माध्यम से वो कोई भी प्लान खरीदता है तो उसका कमीशन आपको मिलेगा.
YouTube Channel
अगर आपके पास youtube चैनल है तो आप “ClickFunnel” के प्रोडक्ट को वहां भी प्रमोट कर सकते तो और आप इसके प्रोडक्ट का रिव्यु अपने ऑडियंस के साथ शेयर करके अपने डिस्क्रिप्शन में एफिलिएट लिनक्स को शेयर कर सकते हो ताकि कोई यूजर अगर खरीदना चाहे तो वो डायरेक्ट सेल्स पेज पर जा सके.
Email Marketing
अगर आपके पास Email की लिस्ट है तो आप Email Marketing कर सकते है. आप अपने यूजर को इसके प्रोडक्ट और इसके खूबियों के बारे में बता सकते हो. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे खरीद सके. और आपको कमीशन के रूप में ज्यादा से ज्यादा पैसा कम सके.
ClickFunnels Review
“ClickFunnel” एक बहुत ही शानदार टूल है लेकिन थोडा महंगा जरुर है, हर कोई इसे आसानी से effort कर नहीं पायेगा, लेकिन अगर आपकी इनकम अच्छी है तो आप इसे खरीदकर इस्तेमाल कर सकते है, या फिर आप पहले इसका एफिलिएट ज्वाइन करे और सबसे पहले से कुछ सेल करे, जो भी कमीशन आपको मिलगे उस पैसे से आप इसे ख़रीदे और इस्तेमाल करें, ज्यादातर लोग यही करते हैं.

दोस्तों अगर आपको यह किताब पढना है तो यहाँ क्लिक करके फ्री में इसे ले सकते है, सिर्फ शिपिंग चार्ज पर. अगर आपको कितन पढ़कर अच्छा लगे तो आप clickfunnel का मेम्बरशिप ले सकते है, और आप अपने एफिलिएट मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग या फिर अगर आपके पास कोई ऑनलाइन बिजनेस है तो आप उसके सेल को कई गुना बढ़ा सकते हैं.
उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आये होगा, अगर आप भविष्य में ऐसे ही अच्छे आर्टिकल पढना चाहते है तो आप इस पेज को सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको कंटेंट डायरेक्ट आपके email बॉक्स में भेज दिया जायेगा, आप मेरा youtube चैनल पर भी कंटेंट को देख सकते है, काफी सारे वीडियोस एफिलिएट मार्केटिंग और डिजिटल मार्केटिंग से रिलेटेड है.
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके बताये और अगर कोई सलाह सुभाव है तो आप उसे भी कमेंट के माध्यम से लिखे ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा वैल्यू दे सकू.