जब एक Blogger अपना ब्लॉग लिखना शुरू करता है तो हर Blogger का एक ही सपना होता है, कि जल्द से जल्द उसके ब्लॉग Google AdSense के लिए approved हो जाये, और उसके ब्लॉग पर Google AdSense के तरफ से एड्स Publish होना शुरू हो जाये ताकि उसकी कमाई शुरू हो जाये और वो ज्यादा से ज्यादा ब्लॉग के माध्यम से पैसा कमा सके.
दोस्तों अब मैं आपको थोडा बिस्तार से इसके बारे में बताता हूँ, Google Adsense एक CPC (cost per click) और CPM (Cost Per Thousand Impression) based नेटवर्क है. जिसके माध्यम से google adsense आपके ब्लॉग पर एड्स चलाता है.
लेकिन इसके लिए Google AdSense के तरफ से कुछ शर्ते है, जिसका पालन करना हर ब्लॉगर के लिए जरुरी है, तभी आपका एप्लीकेशन फॉर्म approved होगा. दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपके साथ कुछ ऐसे ट्रिक बताने जा रहा हूँ जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग को आसानी से apporved करवा सकते है.
अगर आपने नीचे लिखे हुए शर्तो का पालन किया तो, आइये जानते है वो कौन कौन सी शर्ते है Google AdSense के पार्टनरशिप प्रोग्राम ज्वाइन करके करने के लिए.
1. Blog Setup
2. Site map
3. SSL Certificate
4. AMP version
5. Responsive
6. Contact, Term and condition, Privacy Policy
7. 25 Unique Article
8. Content Violent Google AdSense Policy
9. Don’t use copyright images
10. Don’t buy visitors
क्लिक फनल क्या है इसे जानने के लिए यहाँ क्लिक करके पढ़े |
SEO क्या है इससे जानने के लिए यहाँ क्लिक करके पढ़े |
Blog Set-Up
Blog setup करने का मतलब यह होता हैं कि आपका ब्लॉग अच्छी तरह से कस्टमाइज है या नहीं. इसके लिए आपको अपने ब्लॉग का होम पेज जरुर सेट करना चाहिए. जब भी कोई यूजर आपके ब्लॉग पर आपके लिखे हुए आर्टिकल पढने के लिए आता है, तो उसकी नज़र में आपके ब्लॉग का इम्प्रैशन अच्छा होना चाहिए ताकि कंटेंट पढ़ते समय अच्छा लगे.
इसके साथ साथ आपके ब्लॉग का हैडर और फूटर भी सेट होना चाहिए, ताकि जब भी google के crowler आपके साईट के कंटेंट को स्कैन करने के लिए आये तो उसे home navigation के माध्यम से पता चलना चाहिए कि आपके कौन से पेज पर कौन सा कंटेंट कहाँ लिखे हुए हैं.
इससे यूजर के साथ साथ गूगल के crowler को भी आपके कंटेंट को दूंडने में आसानी होती है. इसलिए google adsense के लिए अप्लाई करने से पहले आप अपने ब्लॉग को अच्छी तरह से सेट जरुर करे ताकि आपका गूगल adsense आसानी से approved हो जाये.
Site Map
आपके ब्लॉग का Site Map XML फाइल में होना चाहिए, और उसे Google के search Console में जमा जरुर करना चाहिए ताकि गूगल के crowler को आपका कंटेंट आसानी से index करने में आसानी हो,
तभी वो यूजर को आपका कंटेंट दिखा पायेगा, अगर यूजर आपके पेज पर ज्यादा समय रुका तो फिर आपका पेज धीरे धीरे रैंक करके फर्स्ट पेज पर आ जायेगा. इसलिए आपके ब्लॉग पर site map होना बहुत ही जरुरी है. यह google adsense के लिए बहुत ही अनिवार्य है.
वर्डप्रेस क्या है यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करके पढ़े |
सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करके पढ़े |
SSL Certificate:-
आपका वेबसाइट पूरी तरह से सिक्योर होना चाहिए, इसके लिए आपको SSL certificate लेना पड़ेगा, जिससे आपके साईट के URL सिक्योर हो जायेगा, ताकि कोई भी यूजर आपके साईट पर spam ना करें. आपने नोटिस किया होगा की कुछ लोगो के साईट url लॉक नहीं होते है, अगर आपने SSL certoficate नहीं लिया है तो जरुरु ले ले. इसके बगैर Google Adsense approved नहीं करते हैं. इसलिए यह बहुत ही जरुरी है.
AMP version –
इसका मतलब यह है कि आपका ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली होना चाहिए, ताकि जब भी कोई यूजर आपके साईट पर आये तो कम से कम समय में वो आपके साईट को ब्राउज कर सके और आपके ब्लॉग के सारे पेज खुलने चाहिए, बिना किसी error के, इसके लिए वैसे बहुत से Plugin आते है, जिसके माध्यम से आप अपने साईट के स्पीड और मोबाइल फ्रेंडली बना सकते है. AMP उसी Plugin में से एक है.
Responsive –
इसका मलतब यह है कि आपके साईट का हेल्थ ऐसा होना चाहिए कि जब भी कोई यूजर आपके साईट पर आये तो वो आपके साईट का स्पीड फ़ास्ट होना चाहिए ताकि हर पेज आसानी से Desktop computer और mobile दोनों पर आसानी से खुलना चाहिए.
यह google adsense के लिए बहुत ही जरुरी है, कभी कभी आपने नोटिस किया होगा की कुछ लोगों के साईट ऐसे होते है कि जब भी कोई यूजर उसके साईट पर जाता है तो पेज लोडिंग होने में काफी टाइम लगता है. इसलिए आपका ब्लॉग Responsive होना बहुत ही जरुरी हैं.
Contact, Term and condition, Privacy Policy
आपके ब्लॉग पर आपके यह कुछ पेज होना बहुत ही जरुरी है, जैसे contact us, Terms & condition और privacy policy. इसे आप बहुत ही आसानी से generate कर सकते है, इसे बहुत से साईट है जैसे की यह साईट हैं. यहाँ पर क्लिक करके आप बहुत ही आसानी से यह सब generate करके अपने ब्लॉग में पेज बनाकर उनमें जरुर रखे, यह google adsense के लिए बहुत ही अनिवार्य हैं.
Privacy Policy Generator links
25 Unique Article-
आपके वेबसाइट अपर कम से कम 1000 वर्ड के 25 आर्टिकल का होना भी जरुरी है, तभी आप अपने ब्लॉग को Google Adsense के लिए अप्लाई कर सकते हैं. और वो आर्टिकल आपके अपने ओरिजिनल होने चाहिए किसी और के कंटेंट का कॉपी नहीं होना चाहिए, google के सिस्टम आपके ब्लॉग लिखे गए सारे आर्टिकल को बहुत ही आसानी से पता लगा लेता है कि यह कंटेंट आपके अपने या फिर किसी और के कंटेंट का कॉपी पेस्ट किया हुआ कंटेंट है.
अगर कंटेंट कॉपी किया हुआ है तो आपका Google AdSense रिजेक्ट हो जायेगा, इसलिए आपको अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल खुद से लिखने होंगे और वो भी ओरिजिनल. लेकिन जब भी आप कोई आर्टिकल लिखे तो आपके कंटेंट की जानकारी के लिए आप किसी का भी कंटेंट को पढ़कर आईडिया ले सकते है लेकिन आपके शब्द अपने होने चाहिए. ताकि आपका Google AdSense आपके फॉर्म को स्वीकार कर सके.
Content Violent Google AdSense Policy-
जब भी आप अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखे तो आपको इस बता कर ख्याल रखे की आपका लिखा हुआ कंटेंट google adsense के पालिसी के खिलाफ ना हो, जैसे ही पोर्नोग्राफी कहानियां ना हो, फिर आप कोई सॉफ्टवेर हैकिंग के रिलेटेड कंटेंट आप अपने वेबसाइट पर ना लिखे.
इस तरह से जानकारी को गूगल कभी भी बढ़ावा नहीं देते हैं, इसलिए ऐसे कंटेंट लिखने से बचे और अच्छा से अच्छा कंटेंट लिखने की कोशिश करें और अपने ब्लॉग के माध्यम से आप सही जानकारी लोगो को दे, जिससे आपका ब्लॉग जितना ज्यादा पोपुलर होगा, उतना ज्यादा पैसा आप कमा पाएंगे.
Copyright Images इस्तेमाल ना करें-
आप अपने ब्लॉग में कॉपीराइट इमेज का इस्तेमाल ना करें, यह सब google के system बहुत ही आसानी से पता लगा लेता है, इसलिए ऐसे इमेज से बचे. बहुत से ऐसे साईट है जहाँ से आप फ्री में इमेजेज डाउनलोड कर सकते है, जो कॉपी राईट फ्री होते हैं, वैसे इमेजेज को उसे करें और कम से कम इमेजेज का इस्तेमाल करें,
मतलब जितना जरुरी हो उतना ही इस्तेमाल करें, वर्ना आपका साईट heavy हो जायेगा और साईट की स्पीड कम हो जाएगी जिससे आप साईट लोड होने में टाइम लेगा. इसलिए जो भी इस्तेमाल करें बेहतर करें.
Other Network का इस्तेमाल ना करें –
दोस्तों अगर ब्लॉग पर किसी और ads network का ads लगा हुआ है तो google adsense के लिए जब भी अप्लाई करें, तो उससे पहले आप उस एड्स को अपने साईट से हटा दे, क्युकि google adsense कुछ एड्स कंपनी को पसंद नहीं करती है, जिसकी वज़ह से आपके फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है. इसलिए यह सावधानी जरुर अपनाए.
Visitor ना ख़रीदे –
आप अपने ब्लॉग को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है, लेकिन आप विजिटर को ना ख़रीदे, क्युकि अगर आप विजिटर को अपने ब्लॉग के लिए खरीदते है तो गूगल के सिस्टम पता लगा लेता है, कि आपने विजिटर ख़रीदे हैं, इसके लिए ये काम से आप बचे.
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे और पैसा कमाए यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करे और पढ़े |
ब्लॉग कैसे शुरू करे और पैसा कमाए ? यह पढने के लिए यहाँ क्लिक करें और पढ़े |
दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा आप अपना सुभाव कमेंट करके बता सकते है, अगर आपने मन में किसी भी प्रकार के सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है, मैं उसका जबाब जरुर दूंगा. अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आये है तो आप इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करी ताकि और भी लोगो को इसकी जानकारी हो सके. आर्टिकल पढने के लिए बहुत बहुत धन्यबाद.